बैठक सम्पन्न,आगामी दि. 19 को खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा
कमल सिह चौहान जीरापुर
जीरापुर@
अखिल भारतीय सोंधिया क्षत्रिय समाज युवा संगठन जीरापुर ब्लॉक की बैठक हुई संपन्न
जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 19/11/2017 रविवार को सुबह 9 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी ।
जिसमे 3 प्रकार के खेल रहेंगे --
1 लम्बी दौड़,2 लम्बी कूद, गोला फेक आदि खेल का आयोजन रखा जायेगा,जिसमे जीरापुर ब्लॉक के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होंने का अनुरोध किया है ।तथा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को उचित पुरुस्कार एवम प्रमाण पत्र दिए जावेंगे।
साथ ही आगामी सामाजिक ग्रामो में ग्रामोउत्थान समिति का निर्माण करने का निर्णय लिया गया ।जिसमें आगमी दिनों में समाज के गांव में जाकर समितियां बना कर समाज को सुदुर्ड ओर संगठित कर कुरूतियो मुक्त करना है ।जिसमे 2 माह में 10 ग्रामो में प्रत्येक सोमवार की रात्रि में ग्राम समितियां बनानी है ।
जीरापुर ब्लॉक के अध्यक्ष श्री मदन सिंह जी परिहार ,श्री ईश्वर सिंह चौहान इंजीनियर प्रांतीय महासचिव, जिला संगठन मंत्री श्री विष्णु जी पँवार, ब्लॉक संगठन मंत्री श्री यादव सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष श्री कुमैंर सिंह सिसोदिया , ब्लॉक सगठन मंत्री कमल सिंह चौहान,ब्लॉक उपाध्यक्ष कल्याण सिंह पँवार,नगर सयोंजक जगदीश सरावत एवम अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें