भोपाल- रोजगार सहायकों के समर्थन में, विधायक हरदीपसिंह डंग मैदान में


कन्हैयालाल सोलकी 

भोपाल - अम्बेडकर पार्क में प्रदेश भर के रोजगार सहायको द्वारा संचालित धरना प्रदर्शन में पहुँच कर समर्थन उद्द्बोदन देते सुवासरा विधायक  हरदीपसिंह डंग ने कहा कि सरकार के अंग स्वरूपी कर्मचारी भी इस सरकार से परेशान हे।ओर कहा कि अतिशीघ्र रोजगार सहायको को स्थाई किया जाएं तथा अपने उद्धबोदन मे रोजगार सहायको के संघर्ष मे साथ देने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ