*गरोठ विधानसभा मैं चल रहा है घमासान,किसे मिलता है ताज का मौका*


गरोठ@गोविन्दसिह पडिहार

      गरोठ विधानसभा की दावेदारी को लेकर लंबी कतारें लग गई है भारतीय जनता पार्टी मे,   गरोठ भानपुरा विधानसभा में हालांकि पूर्व विधायक राजेश यादव के डेढ़ साल के कार्यकाल में निधन हो जाने के बाद उपचुनाव में  चंन्दरसिह सिंह सिसोदिया जीते।
    हालांकि देखा जाए तो चंदर सिंह सिसोदिया को वापस भाजपा टिकट देती है या नए दावेदारों उतारती है
 उपचुनाव में चंदरसिंह सिसोदिया इस विधान सभा मे उपचुनाव में सीट निकालने वाले दावेदार रहे,  सिसोदिया को टिकट देती हैं जहां तक तो किसी की कोई दाल नहीं गलेगी
इस विधानसभा मे 1 दर्जन दावेदारों मे सामने आ रहे हैं इनमें कुछ जो चर्चित नाम है जाे पार्टी में अच्छी पकड़ रखने वाले हैं जो अपने दांव पेच मार सकते हैं
    जिलाध्यक्ष देवलाल धाकड़ भी इस रेज के हिस्से मे टिकट की दावेदारी गरोठ भानपुरा विधानसभा से कर रहे हैं यह वर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ में पार्टी के जमे हुए पुराने कार्यकर्ता है धाकड, के वही पूर्व विधायक राजेश यादव के पुत्र  विनीत यादव की दावेदारी की की जा रही है,
   एक प्रबल दावेदार युवा चेहरा श्याम सिंह चौहान चिकन्या की दावेदारी भी  पार्टी में जोरों शोरों से हैं श्याम सिंह  की बात करें तो यह भी एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता होने के नाते युवाओं में एक अच्छी पकड़ रखने वाले कार्यकर्ता है वर्तमान में पार्टी का जिला महामंत्री के पद पर दायित्व है और साथ ही पार्टी ने जिला ग्रामीण मण्डल प्रभारी की जिम्मेदारी दे रखी है,पार्टी में बड़े बड़े नेताओं के सम्पर्क में रहने वाले अच्छी छवि के गरीब परिवार से श्री चौहान सोंधिया राजपूत समाज में अच्छी पकड़ भी रखी हुई है जाे इस क्षेत्र की बहुसंख्यक जनसंख्या है, साथ ही हर वर्ग के लिए समय निकालकर समाज सेवा में काम करने वाले युवा हैं।
 उनके साथी राजेश सेठिया,व राजेश चौधरी भी अपनी दावेदारी

 अब भाजपा किसे टिकट देगी वर्तमान विधायक को या नये दावेदारों उतारती हैं विधानसभा में

   गोविन्दसिह परिहार 84358050100
         

टिप्पणियाँ

  1. श्याम सिंह चौहान को मिलना चाहिए वर्तमान विधायक साब समाज वाले भी नाराज है

    जवाब देंहटाएं
  2. Abki bar shyam singh chouhan sab vahi parti ke prabal umidvar hai.

    जवाब देंहटाएं
  3. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद

    जवाब देंहटाएं
  4. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद

    जवाब देंहटाएं
  5. हर गली हर मोहल्ले हर जगह श्याम सिंह चौहान का नाम चले चप्पा चप्पा भाजपा अबकी बार शाम सिंह चौहान

    जवाब देंहटाएं
  6. वर्तमान विधायक जी को ही मोका मिलना चाहिए उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास किया है इस लिए चसिंह जी

    जवाब देंहटाएं
  7. चसिंह जी ही बेहतीन विधायक जी है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें