दो हफ्ते में किसानों के खातों में पहुँच जायेगा भावांतर का पैसा, SMS से मिलेगी सूचना ...


भोपाल। भावान्तर भुगतान योजना के तहत 16 अक्टूबर के बाद मंडी में फसल वेचने वाले किसानों को 2 हफ्ते के भीतर भुगतान मिलना शुरू हो जायेगा। सरकार 14 दिन में 1लाख 17 हजार 500 किसानों को 167 करोड़ 42 लाख रुपये बांटेगी। सोयाबीन के 85260 किसानों को 115 करोड़, उड़द के 24448 किसानों को 42 करोड़, मक्का के 7790 किसानों को 9 करोड़ 49 लाख रुपए सीधे किसानों के खाते में जमा किये जाएंगे| भावांतर योजना की समीक्षा के दौरान आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं| सीएम ने कहा भुगतान की ऐसी व्यवस्था की जाये कि एक ही क्लिक में समस्त खातों में राशि का हस्तांतरण हो जाये। साथ ही भुगतान की सूचना पंजीकृत किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से भी दे जाए| 

फसलों का उचित मूल्य दिलाने की सर्वश्रेष्ठ पहल भावांतर योजना 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समस्त मण्डियों में फसलों की बिक्री संबंधी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनीटरिंग करें और यह सुनिश्चित किया जाये कि फसलों की बिक्री उचित मूल्य पर हो। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने की सर्वश्रेष्ठ पहल है। उसका लाभ किसानों को मिले, इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग होती रहे। किसानों से अनुरोध किया है कि योजना का लाभ लेने के लिये आगे आयें। किसी प्रकार के बहकावे में नहीं आयें। इस संबंध में व्यापक स्तर पर जानकारियों का प्रसार किया जाये।

बैठक में बताया गया कि भावांतर योजना में पंजीकृत पात्र एक लाख 17 हजार 500 किसानों द्वारा 16 से 31 अक्टूबर के मध्य मंडी में 35 लाख क्विंटल 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दलोदा मे आयोजित नानीबाई का मायरा मे नटराजन ने गुरु जी आशिर्वाद लिया

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी

जिला स्तरीय सोंधिया राजपूत समाज का विशाल दीपावली मिलन व शासकीय कर्मचारियों का समारोह हुआ सम्पन्न