राजपूतों को भोग विलासी बताया गया, छात्र की मांग पर हुआ bsw के कोर्स में परिवर्तन ...क्या हमारे देश मे इसी तरह इतिहास के साथ होता रहेगा छेडछाड??


✍पवन हिरिया कुमावत
संस्कार दर्शन क्षेत्रीय ब्यूरो /राष्ट्रवादी कलम से 9981369690

💥(मंदसौर) यूं तो इतिहास में बहुत कुछ छूट गया है बस ध्यान देने वालों की आवश्यकता है। कुछ लोग ध्यान देते हैं सफल भी हो जाते हैं यानी यू कहा जाए की देश के लिए आपको जागरुक रहने की आवश्यकता है।
जागरूकता से हर परिवर्तन संभव है !!
💥ऐसा ही कुछ हुआ बीएसडब्ल्यू के कोर्स में।
जी हां मंदसौर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से BSW (मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास  कार्यक्रम) का कोर्स कराया जा रहा है जिसका प्रमुख प्रथम सत्र प्रथम वर्ष की कक्षा सत्र 2015-16 में संचालित हुई जिसके विषय समाज कार्य का परिचय
में राजपूत समाज को भोग विलासी बताया गया और मुगलों से तुलना करते हुए मुगलों को कुशल शासक, सेवाभावी और लोगों का हितैषी बताया गया ।बल्कि यह बात वास्तविकता से परे रही है। राजपूत शासक देश के लिए और अपनी प्रजा के लिए मर मिटे और मुगलों ने भारतीय प्रजा पर अनेकानेक अत्याचार किए थे।
💥जिसको लेकर मंदसौर के सामाजिक कार्यकर्ता और उस समय के प्रथम वर्ष के छात्र मनीष भावसार के मन में यह बात खटकने लगी* और उन्होंने ब्लॉक समन्वयक, जिला समन्वयक से इस कोर्स की शिकायत की और ऑब्जेक्शन लिया  तो वहां से उत्तर आया कि आप ऊपर बात कीजिए हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है,
💥तब मनीष भावसार ने श्री आर.के. मिश्रा राज्य सलाहकार cmcldp से कॉल पर बात की और इस विषय से अवगत कराया, श्री मिश्रा से जवाब मिला यूनिवर्सिटी द्वारा इसके ऊपर मंथन किया जाएगा अगर आपकी बात में सत्यता रही तो परिवर्तन जरूर किया जाएगा, इसके बाद जनअभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जी पांडे BSW के एक कार्यक्रम में आये तो उनके सामने भी विरोध दर्ज करवाया।* यूनिवर्सिटी द्वारा इस विषय पर मंथन किया गया और पाया कि इस विषय में कहीं ना कहीं गलती हुई है यूनिवर्सिटी द्वारा त्रुटि रही है परिवर्तन की आवश्यकता है तब मनीष भावसार की पहल सफल हुई और  यूनिवर्सिटी ने समाज कार्य के परिचय के विषय से यह पैराग्राफ ही हटा दिया गया !!
💥सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भावसार ने वास्तव  में बहुत ही अच्छा कार्य किया। बिना किसी संघटन के बिना किसी आंदोलन के अकेले ही कोर्स में ही परिवर्तन करवा लिया।*
मैं भी इस बात का गवाह हु मैंने ऐसा अच्छे कार्य को सबके सामने लाना अपना कर्तव्य समझा और पोस्ट बनाएं.....!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विधिक सेवा प्राधिकरण के राष्ट्र व्यापी अभियान कनेक्टिंग टू सर्व अंतर्गत आज गरोठ न्यायालय में विधिक सहायता डेस्क पर पैरा लीगल वॉलेंटियर किया गया

108 के ईएमटी ने दिया ईमानदारी का परिचय

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी