पत्रकार राकेश मालवीय के खिलाफ प्रकरण की सूक्ष्म जांच कर खातमा रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने सम्बधित ज्ञापन डी आई जी को सौंपा ।


जावरा@कन्हैयालाल सौंलकी
जावरा   - मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ रतलाम जिला इकाई के उपाध्यक्ष जगदीश राठौर के नेतृत्व में संघ के पत्रकार साथियो की उपस्थिति में पुलिस उप महा निरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी को सौपते हुए पत्रकार राकेश मालवीय के खिलाफ प्रकरण की राजपत्रित अधिकारी से सूक्ष्म जांच करने तथा द्वेष भावनावश विचाराधीन की खात्मा रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने की मांग की ।
ज्ञापन पर संघ के जिला अध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा सदस्य पारस छाजेड़ नीलेश त्रिवेदी देवेंद्र भार्गव विनोद अग्रवाल मुकेशनाथ कालूखेड़ा राघवेंद्र सिंह नवेली सत्यनारायण कुमावत भाटखेड़ा कमलेश जायसवाल रिंगनोद दीपक मालवीय रिंगनोद रमेश राठौर नाँदवेल मोइन खान शैलेन्द्र शर्मा जावरा धर्मेन्द्र बोस पिपलोदा रूपसिंह राठौर कालूखेड़ा अनिल टेलर सुनील जोशी रणायरा आदि पत्रकार उपस्थित थे ।
ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार मालवीय पुलिस की कार्यशैली व समस्याए समाचार पत्र के माध्यम से उजागर करते रहे तत्कालीन थाना प्रभारी एम एस कनेश ने अपने अधीनस्थ स्टाफ के माध्यम से पुलिस के खिलाफ खबरे न छापने का दबाव बनाया । जब मालवीय दबाव से विचलित नही हुए तो उन्होंने षड्यंत्र पूर्वक कालूखेड़ा थाने में पदस्थ महिला आरक्षक से आवेदन लेकर झूठ प्रकरण दर्ज कर थाने पर किसी अपराध की खबर  लेने की सूचना लेने के बहाने से बुलाकर गिरफ्तार कर लिया ।
मालवीय ने अपने विरुद्ध प्रकरण में सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जानकारी जुटाई जिसमे पहले फरयादिया का आवेदन पत्र लिया तत पश्चात प्रथम सूचना प्रतिवेदन के माध्यम से प्रकरण दर्ज किया गया ।
थाने पर पत्रकार मालवीय को जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर लॉकर में बंद किया ।
दिनाक 14 नवम्बर 2016 को ग्रामीणों एवम पत्रकारों के आव्हान पर कालूखेड़ा बन्द को विफल करने का प्रयास किया गया ।फिरभी बन्द सफल रहा । पुलिस ने गवाहों के जो बयान लिए उसमे भी भिन्नता है । 
कालूखेड़ा पुलिस ने कभी भी मालवीय को अपना पक्ष प्रकाशन हेतु नही दिया ।और न मानहानि का नोटिष नही दिया पुलिस ने सिर्फ दुर्भावना पूर्वक प्रकरण दर्ज कर छवि खराब कर उसे मानसिक एवं आर्थिक यातना देने का काम किया ।
यही नही  पुलिस ने मप्र शासन ग्रह विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी परिपत्र की अवहेलना करते हुए राजपत्र अधिकारी से जांच करवाने की बजाय सीधे गिरिफ्तारी में उत्सुकता दिखाई ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कानसिंह चौहान जनपद पंचायत जावरा अध्यक्ष रामविलास धाकड़ जावरा नपा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा पिपलोदा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल भाजयुमो नगर अध्यक्ष सुनील भावसार भी उपस्थित थे ।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार सघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया व  मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी को भेजी गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विधिक सेवा प्राधिकरण के राष्ट्र व्यापी अभियान कनेक्टिंग टू सर्व अंतर्गत आज गरोठ न्यायालय में विधिक सहायता डेस्क पर पैरा लीगल वॉलेंटियर किया गया

108 के ईएमटी ने दिया ईमानदारी का परिचय

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी