कांग्रेस किसान स्वाभिमान यात्रा की निकली हवा--------------------यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सभा में पहुंचे मात्र एक हजार के लगभग युथ कार्यकर्ता वह किसान



(महेश सांकला की एक विशेष रिपोर्ट संझा लोकस्वामी सववादाता गरोठ)

गरोठ-पांच वर्षों से बीमार पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने के लिये प्रदेश से गरोठ पहुचे कुणाल चौधरी यूथ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जिन के साथ कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मंच पर पहुँची आप को बता दे की पुराना बस स्टेण्ड स्थित शहीद चौक पर काँग्रेस किसान स्वाभिमान यात्रा का कार्यक्रम संम्पन हुवा सुभह से ही एसा लग रहा था कि काँग्रेस की स्वाभिमान यात्रा में लाखों की संख्या पहुचेंगी जैसे जैसे दिन टलता गया वैसे वैसे कांग्रेस की स्वभमान यात्रा की हवा निकलती गई और समय आया की जब स्वभमान यात्रा मंच पर पहुची और काँग्रेस कार्यकर्त्ता व युवाओ की संख्या चौकाने जैसी थी आप को आप को बताने में बड़ा झटका लग रहा है कि एक समय था जब कांग्रेश के सुभाष सोजतिया जी पूर्व केबिनेट मंत्री जिनके गरोठ पहुचते ही हजारो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ एकत्रित हो जाती थी लेकिन आज इस मंच पर पूर्व केबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद,विधायक,यूथ प्रदेश अध्यक्ष, और कई काँग्रेस के दिग्गज नेताओं की एक मंच पर मौजूदगी होने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उपलब्ध ना होना कही न कही कांग्रेस की करनी व कथनी में अंतर  को तो दर्शाती हैं और यह साबित करती है कि पांच साल तक एसी में सोने वाले पहली बारिश होते ही मेढक गुटर गु....गुटर गु....करने लगते हैं आज की यह सभा यही दर्शाती है कि पांच साल तक तो क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द को समझ नहीं पाते है और चुनाव नजदीक आते ही पहली बारिश में मेढक की तरह गुटर गु...गुटर गु...करने लगते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दलोदा मे आयोजित नानीबाई का मायरा मे नटराजन ने गुरु जी आशिर्वाद लिया

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी

108 के ईएमटी ने दिया ईमानदारी का परिचय