चंदवासा चोकी प्रभारी ने किया आयल चोरी का खुलासा

शामगढ@

शामगढ थाना प्रभारी श्री किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में चोकी प्रभारी  si मरावी साहब के निर्देशन में चंदवासा में विगत दिन हुई ऑइल चोरी में चोरी करने वाले 2 लोगो को चोरी का आयल के साथ गिरफ्तार किया । दोनों से पूछताछ करने पर घटना में उपयोग कि गयी मोटरसाइकिल व   ऑइल बरामद  किया  गया
उक्त आरोपियों को पकड़ने में स उ नि प्रदीप मिश्रा  व् आरक्षक 725 नितेश पाटीदार ,रंजीत ,sk दलसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दलोदा मे आयोजित नानीबाई का मायरा मे नटराजन ने गुरु जी आशिर्वाद लिया

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी

108 के ईएमटी ने दिया ईमानदारी का परिचय