दलौदा - दलोदा में आयोजित श्री श्री रोहित गोपाल भैयाजी के मुखारविंद से नानीबाई का मायरा में मीनाक्षी जी नटराजन ने शामिल होकर गुरु जी से आशीर्वाद लिया साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची दलौदा सरपंच विपिन जैन और उपस्थित श्रदालूजन
पिपलिया मंडी आज दिनांक 13 नवंबर 2017 को शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पिपलियामंडी मैं करीब 550 बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं के साथ मीटिंग कर महिला अपराध से जागृति के संबंध में मीटिंग ली एवं गुड टच और बैड टच के बारे मैं व 1090,1098,100 आदि हेल्प लाइन नम्बरो के बारे मै भी जानकारी भी दी गई चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया एवं साहयक उप निरीक्षक मोहनलाल वर्मा स्टाफ प्रधान आरक्षक मोहनसिंह आरक्षक मनीष बघेल मौजूद रहे स्कूल के प्राचार्य श्रीमति मैथ्यूज़ मैडम एवं उनका स्टॉप भी मौजूद रहे।
गरोठ@दिनेश प्रजापति 16/11/17 को सुबह जो अज्ञात व्यक्ति बोलिया से चांदखेड़ी रोड पर पुलिया के वह से मिला था जिसकी कोई पहचान नही हो पाई थी ।उसे जिला अस्पताल गरोठ 108 लेके गयी थी उस व्यक्ति की बीते कल जिला अस्पताल में ही मृत्यु हो गईं । न्यूज़ पेपर के माद्यम से घर वाले व्यक्ति के पास पहुचे मृत व्यक्ति का नाम सांवरिया पिता नारथ मुनि जाती बागरी निवासी भैसोदा मंडी का था जो कि मिस्त्री मकान बनाने का काम करता था परिवार जनो बाडी का पीएम करवाया व शरीर को भैसोदा लेके गए ।।व्यक्ति भैसोदा मंडी का रहने वाला था और उसके पास से 2950 रुपये मीले थे जो कि 108 ई एम टी शंकर सिंह के पास थे जिन्हेंने ईमानदारी का परिचय देते हुए उनके साथ वाले को लौटाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें