छात्राये बदमाशो से डरे नही उन्हें सबक सिखाए, बेड टच का विरोध करे



*पिपलिया मंडी*@। पुलिस महानिदेशक के आदेशांनुसार व *एसपी श्री मनोजकुमार सिंह* के निर्देशानुसार *एएसपी सुंदरसिंह कनेश* एसडीओपी *प्रदीप बक्शी* के मार्गदर्शन में  महिलाओ के विरुद्ध अपराधों के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत पिपलिया मंडी थाना प्रभारी *कमलेश सिंगार* व चौकी प्रभारी *दिलिप राजोरिया* ने थाने पर  स्थानीय   शासकीय माध्यमिक विधालय पिपलिया पंथ सोकडी के विधार्थियो से चर्चा की ।श्री सिंगार ने विधार्थियो से कहा कि आपको अगर स्कूल आने जाने में कोई बदमाश परेशान करे तो हमे तत्काल सुचना करे समूह में सहेलियों में साथ स्कूल जाए व निडर रहे व स्कूल आये गुड़ टच व बेड टच की जानकारी दी बेड टच का विरोध करे ।इस दौरान उपस्थित छात्रों से कहा कि आप अपनी बहनो की सुरक्षा करे उनके साथ कोई घटना हो तो तत्काल बताए ।  बाइक चलाये तो हेलमेट पहने ओर छात्राएं स्कूटी चलाये तो हेलमेट पहनकर चलाये अपने दोस्तों व सहेलियों को भी हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह दे जीवन अनमोल होता है इसे सुरक्षित रखे।श्री सिंगार ने हेल्पलाइन नम्बफ 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098,डायल 100  व कंट्रोल रूम मन्दसौर व थाने के नम्बर विधार्थियो को दिए।इस दौरान पुलिस द्वारा स्कुलो के पास महिलाओ के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु जनजागृति के लिए चौराहों व स्कुलो के सामने  फ्लेक्स बेनर लगाए गए जिसमे घटना घटित होने पर या कोई परेशान करे या कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नम्बर1090,चाइल्ड हेल्पलाइन1098,कंट्रोल रूप मन्दसौर,थाने के नम्बर आदि लिखे गए है ।ये फ्लेक्स पिपलिया थाना अंतर्गत 10 से अधिक  सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए है।इस दौरान आरक्षक मनोज सिह ज्योति प्रजापत ईशवर दिलिप  व स्कूल स्टाफ मौजूद था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दलोदा मे आयोजित नानीबाई का मायरा मे नटराजन ने गुरु जी आशिर्वाद लिया

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी

जिला स्तरीय सोंधिया राजपूत समाज का विशाल दीपावली मिलन व शासकीय कर्मचारियों का समारोह हुआ सम्पन्न