अब रतलाम बनेगा नया सम्भाग




झाबुआ। नववर्ष की शुरुआत के साथ ही रतलाम को नया संभाग बनाए जाने की तैयारियां हो चुकी है। नए संभाग में झाबुआ-अलीराजपुर जिले के साथ ही मंदसौर और नीमच जिलों को जोडक़र नया संभाग बनाया जाएगा। इस तरह झाबुआ संसदीय क्षेत्र का संभाग रतलाम हो जाएगा। रतलाम को संभागीय मुख्यालय बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है और इसका एलान नए वर्ष में हो जाएगा। रतलाम के नए मौजूदा कलेक्टर कार्यालय को संभागायुक्त कार्यालय बनाया जाएगा तथा कलेक्टर कार्यालय अपने नए प्रशासनिक भवन में शिफ्ट हो जाएगा। नया संभाग बनाने में इंदौर संभाग के दो जिले झाबुआ-अलीराजपुर को जोड़ा जाएगा वही उज्ज संभाग के दो जिले मंदसौर-नीमच को शामिल किया जाएगा। झाबुआ को लेकर राजनीतिक दलों के नेता भी सहमत हो चुके हैं। वहीं अलीराजपुर को लेकर अभी पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है। राज्य योजना के उपाध्यक्ष व रतलाम विधायक चेतन्य कश्यप ने बताया कि प्रशासनिक कार्य की दृष्टि से नए संभाग की आवश्यकता लंबे समय से की जा रही थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी गई थी, सारी परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है व नववर्ष में नए संभाग की घोषणा हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दलोदा मे आयोजित नानीबाई का मायरा मे नटराजन ने गुरु जी आशिर्वाद लिया

चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उप निरीक्षक श्री दिलीप राजोरिया ने दी स्कुल छात्रों को कानूनी जानकारी

108 के ईएमटी ने दिया ईमानदारी का परिचय