7 एक्सप्रेस ट्रेन अब शामगढ़ में केवल 1 मिनट रुकेगी
रेलवे द्वारा 1 नवंबर से जारी की गई नई समय सारणी में कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली करीबन 12 मेल एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटा कर दी गई है , इसके साथ शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज घटाकर 2 मिनट से 1 मिनट कर दिया गया है , अब शामगढ़ में अहमदाबाद- वैष्णो देवी कटरा जम्मू तवी एक्सप्रेस , हापा- जामनगर वैष्णो देवी कटरा जम्मू तवी एक्सप्रेस , जयपुर- चेन्नई , जयपुर- कोयंबटूर , जयपुर- मैसूर बांद्रा टर्मिनस , रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के बजाय 1 मिनट रुकेगी , भगत की कोठी बिलासपुर- गोरखपुर , मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनल्स , अवध एक्सप्रेस , मुंबई- फिरोजपुर , जनता एक्सप्रेस का ठहराव अभी 2 मिनट का कर दिया गया है , जानकारी अनुसार 20 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव कम करके ट्रेन की रफ्तार बढ़ा दी गई है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें